बलौदा बाजार:गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान के तहत रैली निकालकर गौ सेवकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपने तीन सूत्रीय मांगों को सामने रखा है.
कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के गार्डन चौक पर एक सभा की गई, जिसमें सभी गौ सेवकों ने अपनी-अपनी गौ सेवा करने के बारे में जानकारी दी. सभी ने गौ रक्षा करने के लिए और गौ वर्ती बनने का संकल्प लिया. इस दौरान गौ सेवकों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि, जो रासायनिक खाद है, उसपर सब्सिडी देना बंद कर दिया जाए.