भाटापारा/बलौदाबाजार:भाटापारा में केबीसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने ग्रामीण को केबीसी में 25 लाख रुपये लॉटरी जीतने का लालच दिया. ग्रामीण आरोपियों के झांस में आ गया जिसके बाद उससे 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी हो गई. इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीण से 7 बार ट्रांजेक्शन कर 3 लाख 18 हजार रुपये ले लिए. ग्रामीण ने भी 25 लाख रुपये की लालच में बदमाशों पर भरोसा कर लिया और ठगी का शिकार हो गया.
भाटापारा के मोपका निवासी दिनेश धीवर ने 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी का केस भाटापारा ग्रामीण थाने में दर्ज कराया है. दिनेश धीवर की 16 वर्षीय बेटी के मोबाइल पर केबीसी का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से आया. मोबाइल पर हुई बातचीत में आरोपियों ने लता को केबीसी में 25 लाख रुपये की लाॅटरी लगने की बात कही और अपने माता पिता को बताने को कहा.