छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

KBC में लॉटरी के नाम पर ग्रामीण से 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

भाटापारा में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने ग्रामीण को केबीसी के नाम पर 25 लाख रुपये जीतने का लालच दिया. उसके बाद उससे 3 लाख रुपये की ठगी कर ली.

case of fraud In bhatapara
साइबर क्राइम

By

Published : Aug 18, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:10 AM IST

भाटापारा/बलौदाबाजार:भाटापारा में केबीसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने ग्रामीण को केबीसी में 25 लाख रुपये लॉटरी जीतने का लालच दिया. ग्रामीण आरोपियों के झांस में आ गया जिसके बाद उससे 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी हो गई. इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीण से 7 बार ट्रांजेक्शन कर 3 लाख 18 हजार रुपये ले लिए. ग्रामीण ने भी 25 लाख रुपये की लालच में बदमाशों पर भरोसा कर लिया और ठगी का शिकार हो गया.

भाटापारा के मोपका निवासी दिनेश धीवर ने 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी का केस भाटापारा ग्रामीण थाने में दर्ज कराया है. दिनेश धीवर की 16 वर्षीय बेटी के मोबाइल पर केबीसी का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से आया. मोबाइल पर हुई बातचीत में आरोपियों ने लता को केबीसी में 25 लाख रुपये की लाॅटरी लगने की बात कही और अपने माता पिता को बताने को कहा.

पढ़ें-बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

25 लाख रुपये नहीं मिले तो हुआ ठगी का एहसास

बदमाशों ने इस राशि को पाने के लिए उनके दिए गए खाते पर रुपये डालने को कहा. दिनेश धीवर ने लालच में आकर रुपये डाल दिए. इसके बाद आरोपी बातों में फंसाकर और 25 लाख रुपये दिलवाने का दावा करके अकांउट में पैसे डलवाते रहे. दिनेश धीवर ने बैंक और ऑनलाइन सेंटरो के माध्यम से 7 बार में 3 लाख 18 हजार की राशि का ट्रांजेक्शन कर दिया. लेकिन जब उसे 25 लाख रुपये नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details