बलौदाबाजार: राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने पहली बार दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए ब्रेल लिपि पर आधारित कैलेण्डर का निर्माण किया है. वहीं स्थानीय समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला ने सभाकक्ष में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को कैलेंडर की सौजन्य प्रतियां भेंट की.
दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए आया ब्रेल लिपी कैलेंडर पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
ब्रेल लिपि के जनक सर लुईस ब्रेल की 211वीं जयंती के अवसर पर ब्रेल कैलेंडर 2020 का विमोचन समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने किया. बता दें कि राज्य के एकमात्र सरकारी ब्रेल प्रेस बिलासपुर की ओर से ब्रेल कैलेंडर तैयार किया गया है.
कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग की अनूठी पहल की सराहना की
कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग की अनूठी पहल की सराहना की है. उन्होंने विभाग को बधाई देते हुए जिले में ब्रेल लिपि के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक संख्या में नेत्रहीनों को ब्रेल भाषा में शिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने का निर्देश दिए हैं.
सैकड़ों बच्चे ब्रेल लिपि में एक्सपर्ट है
समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया कि 'जिले में दृष्टिबाधित दिव्यांगों की संख्या लगभग 1 हजार 240 है, जिनमें से विशेष विद्यालय में पढ़ाई कर रहे सैकड़ों बच्चे ब्रेल लिपि में एक्सपर्ट हैं.
विभाग की ओर से विशेष पहल करते हुए नेत्रहीनों के लिए पहली बार ब्रेल कैलेंडर 2020 को छापा गया है. 21 पेज के इस कैलेंडर की शुरूआत ब्रेल लिपि में छपे छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय गीत ’अरपा पैरी के धार’ होती है. इसमें सामान्य और ऐच्छिक अवकाश की जानकारी के साथ 12 महीने का कैलेंडर है. कैलेंडर की विशेषता यह है कि दृष्टिहीन के साथ सक्षम व्यक्ति भी उपयोग में ला सकते हैं.