बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सरसींवा थाने में एक देवर ने मामूली बात पर अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बलौदाबाजार में देवर ने भाभी की हत्या की:घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है. पुलिस ने बताया कि अचानक केवराबाई की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. वो कहने लगी कि देवर खुशराम मार रहा है. इस बीच बचाओ- बचाओ की आवाज सुनकर केवराबाई के ससुर खिखराम टांडेल ने नीचे आकर देखा तो घर के आंगन में केवराबाई खून से लथपथ पड़ी थी. उसका सिर, चेहरा, मुंह, खून से लथपथ था. इस बीच केवराबाई ने बड़ी मुश्किल से बताया कि मोबाइल से बात कर रही थी. देवर ने खाना मांगा. खाना नहीं देने पर गुस्से में लकड़ी से पीटने लगा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर फरार हो गया. इधर घायल को उसके ससुर और आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां केवराबाई ने दम तोड़ दिया.