छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balodabazar crime news: बलौदाबाजार में खाना नहीं देने पर देवर ने भाभी को पीट-पीटकर मार डाला - Balodabazar crime news

Balodabazar crime news: बलौदाबाजार जिले में देवर ने अपनी सगी भाभी को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है.

Balodabazar crime news
बलौदाबाजार में देवर ने भाभी की हत्या की

By

Published : Apr 7, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 1:12 PM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सरसींवा थाने में एक देवर ने मामूली बात पर अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बलौदाबाजार में देवर ने भाभी की हत्या की:घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है. पुलिस ने बताया कि अचानक केवराबाई की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. वो कहने लगी कि देवर खुशराम मार रहा है. इस बीच बचाओ- बचाओ की आवाज सुनकर केवराबाई के ससुर खिखराम टांडेल ने नीचे आकर देखा तो घर के आंगन में केवराबाई खून से लथपथ पड़ी थी. उसका सिर, चेहरा, मुंह, खून से लथपथ था. इस बीच केवराबाई ने बड़ी मुश्किल से बताया कि मोबाइल से बात कर रही थी. देवर ने खाना मांगा. खाना नहीं देने पर गुस्से में लकड़ी से पीटने लगा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर फरार हो गया. इधर घायल को उसके ससुर और आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां केवराबाई ने दम तोड़ दिया.

रायगढ़ में पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या, आरोपी पहुंचे जेल

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी देवर को जेल भेज दिया है.




Last Updated : Apr 7, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details