बलौदाबाजार:लॉकडाउन की गाइडलाइन में संशोधन के बाद प्रशासन ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के बाद जैसे ही बाजार खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार से लेकर बैंकों तक लॉकडाउन को लेकर धज्जियां उड़ाई गईं.
बलौदाबाजार में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां छूट मिलने के बाद बाजार में भीड़
बलौदाबाजार जिले में पिछली बार जिस गलती की वजह से कोरोना संक्रमण फैला था. अब वही चीजें फिर से दोहराई जा रही हैं. जिले में पिछले 50 दिनों से टोटल लॉकडाउन था. जिसके चलते संक्रमण में काफी कमी भी आई. लेकिन अब छूट मिलने के बाद बाजार में बेतहाशा भीड़ लगने लगी है. जिससे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने का खतरा एक बार फिर जिले के ऊपर मंडराने लगा है.
बैंकों में लगी कतारें
जिले के कसडोल जिला सहकारी बैंक (Kasdol District Cooperative Bank) में इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि और किसान ऋण लेने के लिए काफी मात्रा में सहकारी बैंक पहुंच रहे हैं. इससे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है. सभी दुकानें खुलने से बाजारों में भी धीरे-धीरे भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. साथ ही जिला प्रशासन भी भीड़ पर काबू पाने में फेल साबित हो रहा है. पिछली बार जिस गलती की वजह से कोरोना संक्रमण फैला था फिर से वही बातें दोहराई जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने का खतरा एक बार फिर जिले के ऊपर मंडराने लगा है.
अनलॉक के साथ जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार, छोटे व्यवसायियों ने ली राहत की सांस
लोगों को दी जा रही समझाइश
बाजारों और बैंकों में बेतहाशा भीड़ पर कसडोल SDM मिथलेश डोंडे (Kasdol SDM Mithlesh Donde) ने कहा कि लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके चलते लोग बाहर निकल रहे हैं. साथ ही बैंक से पैसा निकालने लोग बैंक में भीड़ भी कर रहे. लोगों को समझाइश दी जा रही है. कसडोल ब्लॉक में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. अगर स्थिति ऐसे ही रही तो और भी भयंकर हो सकती है. भीड़ कम करने हम केवल समझाइश ही दे सकते हैं.