छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजर : BMO डॉ चैनसिंह पैकरा ने लगवाया कोरोना का टीका

बलौदाबाजर में कोरोना का टीका लगाया गया. कसडोल ब्लॉक में सबसे पहले खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ चैनसिंह पैकरा को टीका लगाया गया.

bmo dr chain singh
BMO डॉ चैनसिंह

By

Published : Jan 25, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 10:08 PM IST

बलौदाबाजार : जिले के कसडोल ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन की टीका लगाया गया. इसमें कुल 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. कसडोल ब्लॉक के सामुदायिक केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. सुबह से लोगों को फोन करके बुलाया जा रहा है.

BMO डॉ चैनसिंह पैकरा ने लगवाया कोरोना का टीका
बलौदाबाजार में कोरोना टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया गया. कसडोल ब्लॉक में सबसे पहले खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ चैनसिंह पैकरा को टीका लगाया गया. वैक्सीनशन के लिए टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष बनाया गया है. ब्लॉक में पूजा-आरती के साथ वैक्सीन की तैयारी की गई. इसके बाद पैकरा ने सबसे पहले टीका लगवाया.

पढ़ें : मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास पर सीएम ने लगाया विराम

मार्च तक आम जनता को लगाया जाएगा टीका

पैकरा ने बताया कि अभी पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. इसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा. आम जनता के लिए मार्च तक टीका लगाया जा सकता है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details