छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बागी बढ़ा सकते हैं कांग्रेस की मुश्किलें, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने दी इस्तीफे की धमकी - कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा

निकाय चुनाव को लेकर टिकट वितरण पर कांग्रेस में नाराजगी देखी जा रही है. भाटापारा में NSUI के ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता गुस्से में हैं और एनएसयूआई के कार्यकर्ता को टिकट नहीं देने की सूरत में इस्तीफे की धमकी दी है.

Block NSUI submitted a memorandum of election boycott in bhatapara
बागी बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का खेल

By

Published : Dec 8, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST

भाटापारा/बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनावी रण में कूद पड़ी है, लेकिन जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला है. वे लोग पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. भाटापारा के ब्लॉक स्तर के NSUI कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चुनाव बहिष्कार करने का ज्ञापन सौंपा है. NSUI के ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने टिकट नहीं मिलने की सूरत में सैकड़ो की संख्या में इस्तीफे की चेतावनी दी है.

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने दी इस्तीफे की धमकी

पढें: बलौदा बाजार: 21 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

दरअसल, कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाटापारा ब्लॉक से NSUI के एक भी कार्यकर्ताओं को पार्षद पद के लिए टिकट नहीं दिया है, जिससे NSUI कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं का पक्ष लेते हुए कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में इस्तीफा सौंपने की बात कही है.

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भी दे सकते हैं इस्तीफा !

बताया जा रहा है कि भाटापारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इतना गुस्सा है कि पार्टी के ही खिलाफ कई सदस्य नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि ये सही है कि जो टिकट वितरण हुआ है, उसको लेकर भाटापारा कांग्रेस में असंतोष का माहौल है, जिसकी जानकारी पार्टी को दे दी गई है. अगर पार्टी इसमें सही निर्णय नहीं लेती है, तो 'मैं भी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Last Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details