बलौदाबाजार: प्रदेश में सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. जिले में कसडोल थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने घटनास्थल का जायजा लिया.
ट्रेलर से जा टकराया सिलेंडर से भरा ट्रक, ब्लास्ट होने से दो की मौत - बलौदाबाजार सड़क हादसा
सडोल थाने क्षेत्र कटगी गांव में ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना कसडोल थाने क्षेत्र कटगी गांव के पास की है. जहां ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद ट्रक पर रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे. गैस सिलेंडरों के फटते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई.
हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल फायर फाइटर के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कसडोल पुलिस मामले की जांच कर रही है.