छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश का झूठ, राहुल अमेठी में अलाप रहे: सुनील यदु - छत्तीसगढ़ में हर जिले में फूड पार्क

अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को (Baloda Bazar Sunil Yadu taunts Congress) घेरा. भाटापारा के गोविंद चौक पर भाजयुमो ने कांग्रेस सरकार के विरोध में नारे लगाए.

Sunil Yadu taunt on Congress
सुनील यदु का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Feb 27, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 10:10 PM IST

बलौदा बाजार:भारतीय जनता युवा मोर्चा बलौदाबाजार भाटापारा के जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने (Baloda Bazar Sunil Yadu taunts Congress) अमेठी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में हर जिले में फूड पार्क होने के दावे पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने गांव-गांव में फूड पार्क बना दिया है. वे यह भी कह सकते थे कि हर खेत में फूड पार्क बना दिया है या बना देंगे.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु

राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना

बीजेवाईएम ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा. भाजयूमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि अब तक यह माना जाता था कि राजनीति में गप्पे हांकने में राहुल गांधी का कोई जवाब नहीं है. लेकिन अब कांग्रेस में झूठ बोलने के मामले में राहुल नम्बर दो पर आ गए हैं. उनके प्रिय शिष्य और कांग्रेस के कमाऊ पूत भूपेश बघेल के झूठ का असर ऐसा पड़ा कि वे अमेठी में भूपेश की झूठी तारीफ करने लगे.

यह भी पढ़ें:मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों की परेशानी, रोजाना स्टिक के सहारे स्कूल जाने को मजबूर छात्र

छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क का दावा झूठा

जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि, आलू से सोना बनाने वाले का गुणी शिष्य इतना हुनरमंद निकला कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क ऐसे बना दिया जैसे साडा की जमीन पर प्लाटिंग हो रही हो?सुनील यदु ने अंत में कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भूपेश बघेल की बातों में अब राहुल गांधी भी आ गए हैं.

Last Updated : Feb 27, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details