छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जांच दल जाएगा भाटापारा के पौंसरी गांव - अनुसूचित वर्ग की बच्ची से रेप

बीते दिनों बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के पौंसरी गांव में एक अनुसूचित जाति वर्ग की बच्ची से रेप के बाद हत्या की वारदात सामने आई थी. जिसे लेकर बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने जांच दल का गठन किया है. जांच दल गांव जाकर पीड़ित के परिवार से मुलाकात करेगा.

BJP Scheduled Caste Morcha investigation team
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जांच दल

By

Published : Jun 3, 2021, 9:44 PM IST

रायपुर: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जांच दल बलौदाबाजार के भाटापारा के पौंसरी गांव जाएगा. बलौदाबाजार भाटापारा के ग्राम पौंसरी में बुधवार को 7 वर्षीया अनुसूचित जाति के बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर हत्या करके हाथ पैर को बांधकर कुआं में फेंकने की घटना आई थी. जिसके बाद अब प्रदेश में राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जो एफआईआर (First information report) दर्ज की है, उसमें घोर लापरवाही करते हुए बालात्कार की धारा नहीं लगाकर केवल हत्या की धारा के आधार पर जांच किया जा रही है. जिससे ऐसा लग रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देश पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का दल वहां पीड़ितों से मिलने के लिए जाएगा.

मानव तस्करी मामले में 4 गिरफ्तार, जशपुर की नाबालिग उत्तर प्रदेश से बरामद

जांच दल में ये नेता शामिल

भाजपा में जांच दल में प्रमुख रूप से नवीन मार्कंडेय, पुन्नू लाल मोहले, कृष्णमूर्ति बांधी, गुहाराम अजगले, कमला पाटले, भूषण लाल जांगड़े, गोविन्द राम मिरी, दयालदास बघेल, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, निर्मल सिन्हा, रामलाल चौहान, सरला कोसरिया, अम्बेश जांगड़े, सनम जांगड़े, केराबाई मनहर, सरोजनी बंजारे, संजय ढीढी, विनोद खांडेकर, राजमहंत डोमनलाल कोरसेवाड़ा, मनाराम घृतलहरे, चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, रामकुमार भट्ठ, सुशीला भट्ठ, चंद्रकांता माण्डले, पूनम मार्कंडेय और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details