रायपुर: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जांच दल बलौदाबाजार के भाटापारा के पौंसरी गांव जाएगा. बलौदाबाजार भाटापारा के ग्राम पौंसरी में बुधवार को 7 वर्षीया अनुसूचित जाति के बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर हत्या करके हाथ पैर को बांधकर कुआं में फेंकने की घटना आई थी. जिसके बाद अब प्रदेश में राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जो एफआईआर (First information report) दर्ज की है, उसमें घोर लापरवाही करते हुए बालात्कार की धारा नहीं लगाकर केवल हत्या की धारा के आधार पर जांच किया जा रही है. जिससे ऐसा लग रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देश पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का दल वहां पीड़ितों से मिलने के लिए जाएगा.