बलौदा बाजार: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद रैली निकाली और जनता को धन्यवाद दिया है.
बलौदा बाजार: बीजेपी ने जीत के बाद निकाली रैली, जनता से कहा- Thank you - भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद रैली निकाली और जनता को धन्यवाद दिया है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए बहुत सारा कार्य किया है. वहीं विदेशों में भारत का नाम ऊंचा किया है. इस बार राष्ट्र के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने चुनाव लड़ा था और आगे भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे ऐसी उम्मीद जताई है.
उन्होंने बताया कि मोदी की ओर से लाई गई जितनी भी योजनाएं थी, चाहे वह गरीब से गरीब तबका हो या मध्यमवर्गीय परिवार सभी को मोदी सरकार ने योजना का लाभ दिलाया है. कार्यकर्ताओं ने जिले में पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटी और जीत का जश्न मनाया.