छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदघाटन समारोह में भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन - भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

भाटापारा में शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का ऑनलाइन उद्धघाटन समारोह रखा गया. इस दौरान भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर क्षेत्र के विधायक और सांसद को निमंत्रण नहीं देने का आरोप लगाया है.

bjp-protests-during-inauguration-of-urban-primary-health-center-in-bhatapara
स्वास्थ्य केंद्र उदघाटन समारोह में भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 8, 2020, 4:49 AM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा में पूर्व बीओ कार्यालय भवन को मोहल्ला क्लिनिक के तौर पर तब्दील किया गया है, जिसका शनिवार को उद्घाटन समारोह रखा गया. इसमें वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उद्घाटन किया.

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदघाटन समारोह में भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

3 महीने से बेटे को इंसाफ दिलाने भटक रहा परिवार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

इस कार्यक्रम में भाटापारा विधानसभा के विधायक शिवरतन शर्मा और सांसद सुनील सोनी का नाम निमंत्रण कार्ड में नहीं छापा गया है. इसे लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर नारेबाजी की.

भाटापारा में धान की फसल बर्बाद, कृषि विभाग पर खराब बीज देने का आरोप

सुनील माहेश्वरी ने बीजेपी पर लगया आरोप

वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील माहेश्वरी ने आरोप को निराधार बताया. उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सैकड़ों शिलान्यासों का नाम उखाड़ कर अपना नाम लिखवाया है, जो आज ये विरोध करवा रहे हैं. कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर शिलान्यास के पत्थरों को बदल अपना नाम लिखवाने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details