बलौदाबाजार: भाटापारा में पूर्व बीओ कार्यालय भवन को मोहल्ला क्लिनिक के तौर पर तब्दील किया गया है, जिसका शनिवार को उद्घाटन समारोह रखा गया. इसमें वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उद्घाटन किया.
3 महीने से बेटे को इंसाफ दिलाने भटक रहा परिवार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
इस कार्यक्रम में भाटापारा विधानसभा के विधायक शिवरतन शर्मा और सांसद सुनील सोनी का नाम निमंत्रण कार्ड में नहीं छापा गया है. इसे लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अपमान का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर नारेबाजी की.