बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें खोलने और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान मंगलवार को भाटापारा से बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने पार्टी के 4 सदस्यों के साथ घर के बाहर बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया. भाटापारा के 30 स्थानों पर बीजेपी ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया.
भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा जयस्तंभ चौक के पास स्थित एक मकान के बाहर दोपहर 3 से 5 बजे तक धरने पर बैठे रहे. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी, किसानों को अंतर की राशि देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने और दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी की मांग की.