छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : बीजेपी पार्षदों ने की टैक्स माफ करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार के पार्षदों ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के नाम नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने टैक्स माफी की मांग की है.

BJP councilors of Balodapazar demanded tax exemption
बीजेपी पार्षदों ने टैक्स माफ करने के लिए सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 17, 2020, 6:08 PM IST

बलौदाबाजार : भटगांव के 6 बीजेपी पार्षदों ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया के नाम मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों ने सभी प्रकार के राजस्व कर को माफ करने की मांग की है.

बीजेपी पार्षदों ने टैक्स माफ करने के लिए सौंपा ज्ञापन

दरअसल, पूरा विश्व करोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. इस स्थिति में किसान वर्ग से लेकर व्यापारी वर्ग तक सभी लोग परेशान हैं, जिसको देखते हुए नगर पंचायत भटगांव के बीजेपी पार्षदों ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों ने सभी प्रकार के राजस्व कर को माफ किए जाने की मांग की है.

पढ़ें :पार्लियामेंट एनेक्सी की छठी मंजिल पर लगी आग पर पाया गया काबू

टैक्स देना संभव नहीं

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ में काफी दिनों से लॉकडाउन की स्थिति थी, जिस वजह से मजदूर वर्ग से लेकर किसान एवं व्यापारी वर्ग तक सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सभी वर्ग के लोगों द्वारा राजस्व दे पाना संभव नहीं है. इस स्थिति को देखते हुए शासन को सभी वर्ग के राजस्व कर की माफी कर देनी चाहिए, ताकि लोगों को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में सहायता मिल सके.

'कर माफी का अधिकार राज्य शासन के पास'

वहीं इस संबंध में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि टैक्स माफी की पार्षदों ने मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. लेकिन कर माफी का अधिकार राज्य शासन के पास सुरक्षित है. इस ज्ञापन को राज्य शासन को प्रेषित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details