बलौदाबाजार: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर रेड के बाद जो कैश मिला है. उस पर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने इस मुद्दा बना दिया है.
कांग्रेस पर गंभीर इल्जाम: जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी ने कैश कांड पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है और कड़ी कार्रवाई की मांग कांग्रेस से करती है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं का इस्तेमाल एटीएम की तरह करती है. उसी का नतीजा है कि, धीरज साहू जैसे लोगों के ठिकानों पर कैश के बंडल मिलते हैं.
गठबंधन पर भी साधा निशाना: बीजेपी ने कहा कि, इस कैश कांड पर घमंडिया गठबंधन का कोई भी नुमाइंदा बोलने को तैयार नहीं है. कृष्णा अवस्था ने कहा कि, घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट खसोट और दलाली की गारंटी है.
"एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ से ज्यादा की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी?." टेसूलाल धुरंधर, बीजेपी नेता
कांग्रेस के कई नेताओं के पास काली कमाई: बलौदाबाजार में बीजेपी नेताओं ने सिर्फ राज्यसभा सांसद धीरज साहू का ही नाम नहीं लिया. बल्कि कई कांग्रेस नेताओं के नाम गिनाए. जिनपर बीजेपी के लोग काली कमाई के कुबेर होने का आरोप मढ़ा है. उन्होंने कहा कि, आयकर विभाग की रेड में धीरज साहू की असलियत सामने आ गई है. बीजेपी ने कांग्रेस नेतृत्व को भी निशाने पर लिया.
"अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ से ज्यादा की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है.राहुल गांधी जी, ऐसे कितने आर्टिस्ट हैं कांग्रेस में? जनता से लूट खसोट के पैसों का हिसाब-किताब हर रोज लिया जायेगा, ये मोदी की गारंटी है. कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है." कृष्णा अवस्थी, जिला महामंत्री, बलौदाबाजार
बीजेपी ने कांग्रेस से ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि, बीजेपी अब पार्टी लोकसभा चुनाव के मूड में रंग चुकी है.