बलौदा बाजार : जिले के ग्राम पौसरी (Pausari) में 7 साल के मासूम से दुष्कर्म(rape) के बाद हत्या मामले की जांच के लिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी(Senior BJP Officials) और अनुसूचित जाति मोर्चा(BJP anusuchit jati morcha) की जांच टीम ने मासूम के परिवार से मुलाकात की. अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय (Naveen Markande), पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे. अनुसूचित जाति के अध्यक्ष और भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मासूम के गांव जाकर परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. भाजपा और अनुसूचित जाति जांच टीम ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आरोपियों पर मामूली धारा लगाकर उनको बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आरोपियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है.
पुलिस पर उठे सवाल
बलौदाबाजार जिले में 27 मई को एक 7 साल के मासूम की लाश कुएं में मिली थी. जिसमे अभी तक धारा 302, 376, पॉक्सो के तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लगातार मामले की जांच कर रही है. इस जांच से भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा सहमत नहीं है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बच्ची अनुसूचित जाति की थी. इसके बावजूद इस मामले पर ST/SC एक्ट की धारा नहीं लगाई गई है. उनका आरोप है कि पुलिस प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इस पूरे मामले में अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मारकंडे ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने लापरवाही बरती है. मासूस के हत्यारों को बचाने प्रयास कर रही है. इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में आक्रोश है और दोषियों को फांसी की मांग की जा रही है.
मासूम से रेप के बाद हत्या: आरोपी की मां ने भी दिया था अपराध में साथ, गिरफ्तार