छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में खुली शराब की दुकानें, बीजेपी ने कहा 'जनता की जान से हो रहा खिलवाड़'

बलौदाबाजार में शराब दुकानें सोमवार से खुल गई हैं. शराब दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. इस बीच बीजेपी ने राज्य सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए शराबबंदी की मांग की है. बीजेपी नेता ने इस फैसले को जनता की जान से खिलवाड़ बताया है.

liquor shop
शराब दुकान

By

Published : May 4, 2020, 5:45 PM IST

बलौदाबाजार: तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन राज्य में शराब दुकानें खोल दी गई हैं. इससे मदिरा प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों को संचालित करने के लिए विशेष दिशा-निर्दश जारी किए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य सरकार जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है.

बीजेपी शराब दुकान खोलने के खिलाफ

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाराम कहार ने कहा कि लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें बिल्कुल नहीं खुलनी चाहिए थीं. शराब दुकान के खुलने से कोरोना महामारी नियंत्रण के बाहर हो जाएगी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन राज्य सरकार ने जनता को गुमराह किया है. उन्होंने भूपेश सरकार से शराब की दुकानें बंद करने की मांग की.

मदिरा प्रेमी कर रहे नियमों का पालन

बता दें कि जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शराब दुकान खोलने का आदेश दिया है. सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. शराब दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स की व्यवस्था की गई है. शराब दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर गोलाकार बनाया गया है. मदिरा प्रेमी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details