बलौदाबाजार: तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन राज्य में शराब दुकानें खोल दी गई हैं. इससे मदिरा प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों को संचालित करने के लिए विशेष दिशा-निर्दश जारी किए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य सरकार जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाराम कहार ने कहा कि लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें बिल्कुल नहीं खुलनी चाहिए थीं. शराब दुकान के खुलने से कोरोना महामारी नियंत्रण के बाहर हो जाएगी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन राज्य सरकार ने जनता को गुमराह किया है. उन्होंने भूपेश सरकार से शराब की दुकानें बंद करने की मांग की.