छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: 'बिजली बिल आधा' योजना से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

जिले के मध्यमवर्गीय परिवारों को बिजली बिल हाफ से बड़ी राहत मिली है. इस योजना से जिले के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का 3 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ किया गया है.

डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

By

Published : Jun 28, 2019, 11:31 PM IST

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ सरकार की 400 यूनिट तक का बिजली बिल आधा योजना से जिले के मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है. इस योजना से जिले के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का 3 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ किया गया है.

डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

3 करोड़ रुपये माफ
बलौदा बाजार विद्युत विभाग के अधीक्षक यंत्री यूआर मिर्ची ने बताया कि जिले में मार्च 2019 से लेकर अब तक करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में लगभग 3 करोड़ रुपये की छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि 400 यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ताओं को 2.43 करोड़ यूनिट पर बिजली बिल में छूट दी गई है.

पढ़ें: बलौदा बाजार: पति से हुआ झगड़ा, दुधमुंहे बच्चे को छोड़ फांसी पर लटकी महिला

समय पर बिजली बिल का भुगतान
यूआर मिर्ची ने बताया कि अभी जिले में कुछ ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जो समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं और जिनका बिजली बिल बकाया है, उन्हें यह सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे उपभोक्ता तय समय पर बिजली बिल का भुगतान कर देंगे तो उन्हें भी इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details