बलौदाबाजार:बुधवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की गौधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान करेंगे. जिले के एक हजार 108 गौपालक, किसानों और हितग्राहियों को 4 लाख 48 हजार 968 रुपए का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से सीधा बैंक खातों में किया जाना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी ने बताया कि 20 जुलाई से शुरु हुई गौधन न्याय योजना के अंतर्गत पहले चरण में कुल 96 गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से गोबर खरीदने का कार्य किया गया है. इसमें गांव के 87 और नगरीय निकायों के गौठान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बुधावर को 20 जुलाई से 31 जुलाई तक खरीदे गए गोबर का भुगतान किया जाएगा.
- गौठान प्रबंधन समितियों के माध्यम से जिले में कुल 1 हजार 548 हितग्राही पंजीकृत हैं.
- 1 हजार 108 लोगों की ओर से कुल 2 हजार 244.84 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है.
- हितग्राहियों के बैंक खाते में 4 लाख 48 हजार 968 रुपए का भुगतान होगा.
भुगतान के आकड़े
विकासखंड बलौदाबाजार में 28 हजार 383 रुपए, पलारी में 45 हजार 315 रुपए, बिलाईगढ़ में 11 हजार 136 रुपए, कसडोल में 14 हजार 209 रुपए, भाटापारा में 1 लाख 9 हजार 178 रुपए और सिमगा में 1 लाख 78 हजार 904 रुपए का भुगतान शामिल हैं.