छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुहेला जल्द बनेगा तहसील, सीएम भूपेश ने की घोषणा - प्रधानमंत्री को पत्र लिखें

सीएम भूपेश बघेल बिटकुली गांव में सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों में अड़चनें डाल रही है. साथ ही सुहेला को उपतहसील से तहसील बनाने की भी घोषणा की.

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Nov 10, 2019, 6:41 PM IST

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर बलौदा बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने सुहेला के बिटकुली गांव में सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के लोगों ने सीएम बघेल को लड्डू से तौलकर उनका स्वागत किया. वहीं बघेल ने आमसभा में केंद्र पर जमकर हमला बोला.

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की धान खरीदे या न खरीदे, हम किसानों का धान समर्थन मूल्य 2500 में ही खरीदेंगे. उन्होंने कहा 'भगवान श्रीराम को 14 वर्ष के वनवास में कम कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा होगा. वैसे ही हम इस समय सरकार चला रहे हैं'.

केंद्र सरकार पर आरोप
केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारी कार्यों में अड़चनें डाल रही है, लेकिन हम हिम्मत नहीं हारेंगे. बस हमें आप लोगों का समर्थन चाहिए. बघेल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 'सभी किसान प्रधानमंत्री को पत्र लिखें और समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का विषय डालें'.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
वहीं अयोध्या मामले में सीएम ने कहा कि 'हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता बहुत ही समझदार और सरल है. इसलिए यहां किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटनाएं नहीं घटी. सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया'.

'हमें उम्मीद है केंद्र सरकार हमारी धान खरीदेगी'
सीएम ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिटकुली के स्कूल के नाम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस्त चवरे के नाम से करने की घोषणा की. वहीं सीएम ने मंच से सुहेला उपतहसील को तहसील बनाने की भी घोषणा की. सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'हम आशावादी हैं, हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार हमारा धान खरीदेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details