बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भाटापारा पहुंचे. भाटापारा में ओम माथुर ने भाजपा के नौ साल के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. ओम माथुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान ओम माथुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ को देश का शिखर बनाने का आह्वान किया.
Bhatapara visit Om Mathur: भाटापारा पहुंचे ओम माथुर, बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - ओम माथुर
ओम माथुर रविवार को भाटापारा पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. भाटापारा में ओम माथुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
![Bhatapara visit Om Mathur: भाटापारा पहुंचे ओम माथुर, बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप Om Mathur grand welcome](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18731522-thumbnail-16x9-samp.jpg)
कांग्रेस पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप:प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मोदी के नौ साल के कार्यकाल को बेमिसाल करार देते हुए कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. ओम माथुर ने कहा, "मोदी सरकार के नौ वर्ष बेमिसाल सरकार के रूप में जनता के सामने आई है. 60 वर्षो तक जिस पार्टी का राज रहा वह सिर्फ एक परिवार तक सीमित रहा. जो विश्व गुरू और सोने की चिड़िया के रूप में अपनी पहचान रखता था. उस दौरान कमजोर नेतृत्व की वजह से अपनी दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में पहचाना जाता था. एक गरीब का बेटा जब प्रधानमंत्री बना तो आज सारी दुनिया उसे बॉस मानने लगी है. नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व पटल में भारत माता का नाम और पहचान बनाई है. साथ ही स्वाभिमान पैदा किया है. आज अनेक योजनाएं जनकल्याणकारी आम जनता को राहत दे रही है."
ओम माथुर का भव्य स्वागत:ओम माथुर ने भाटापारा में भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की. साथ ही कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर ओम माथुर का स्वागत किया. साथ ही भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा सहित खुमरी, लाठी और नागर भेंटकर स्वागत किया. बता दें कि इस दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, छत्तीसगढ़ अभिनेता अनुज शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.