बलौदाबाजार: युवती से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाटापारा ग्रामीण टीआई रामावातार ध्रुव को हटा दिया गया है. जिला एसपी आइके एलेसेला ने ध्रुव को थाना प्रभारी के पद से हटाते हुए लाइन अटैच किया है. इसके साथ ही जिला एसपी ने 5 अन्य थाना प्रभारियों का भी तबादला किया गया है.
बता दें कि थाना प्रभारी रामावतार ध्रुव के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत हुई है. पीड़ित युवती ने एसपी और डीजीपी के पास शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ही ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया. साथ ही अन्य 5 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है.
दुष्कर्म की शिकायत मिलने पर कार्रवाई
बलौदाबाजार जिले में एक साथ 6 थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया है. बलौदाबाजार एसपी आइके एलेसेला ने सभी थाना प्रभारियों की लिस्ट जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, मामला भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रामावतार ध्रुव के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत से शुरू हुआ. 28 वर्षीय युवती ने भाठापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के खिलाफ 4 साल तक जबरदस्ती शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित युवती ने डीजीपी और एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है.