बलौदा बाजार:भाटापारा पुलिस ने शराब के नशे में पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी खोलवा पंचायत के सरपंच पीताम्बर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सरपंच शराब के नशे में पत्रकार के ऑफिस में घुसकर जमकर बवाल किया था. साथ ही विकलांग पत्रकार के साथ मारपीट भी की थी. पत्रकार अमृत साहू ने इसकी शिकायत भाटापारा पुलिस से की थी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ धारा 294, 506 और 323 के तहत अपराध दर्ज किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है.
भाटापारा शहर थाना टीआई विजय चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार अमृत साहू का ऑफिस जनपद कार्यालय के पास है. खोलवा पंचायत सरपंच पीताम्बर साहू शराब के नशे में पत्रकार के ऑफिस में जबरदस्ती घुस गया था. उस समय पत्रकार ऑफिस में नहीं था. पत्रकार को इसकी जानकारी पड़ोसी ने दी. पत्रकार ऑफिस पहुंचकर सरपंच की इस हरकत का विरोध किया. इससे सरपंच शराब के नशे में पत्रकार को ही धमकाते हुए मारपीट करने लगा. साथ ही राजनीतिक रसूख का धौंस देते हुए देख लेने की धमकी देने लगा.