बलौदाबाजार-भाटापारा:भाटापारा में सस्ते में चोरी की मोबाइल को बेचने के फिराक में घूम रहे 3 बदमाशों और 1 खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी के 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कचलोन गांव में तीन लोग चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद भाटापारा थाना प्रभारी राम शरण सिंह ने प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू और कुछ स्टाफ को कचलोन गांव के लिए रवाना किया.
शक के आधार पर आरोपियों से की गई थी पूछताछ
मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर पुलिस ने वहां घेराबंदी की. शक के आधार पर तीन लोगों से पूछताछ की गई. जब उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनकी तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी अरुण वर्मा के पास से 8 मोबाइल, महेश सांवरा के पास से 5 मोबाइल और राहुल सांवरा के पास से 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.