छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' का नहीं किया समर्थन ? - भाटापारा न्यूज

भाटापारा में GST के नियमों के खिलाफ बंद का एलान किया गया था, लेकिन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' का समर्थन नहीं किया. इस बात को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

bhatapara-chamber-of-commerce-did-not-support-bharat-bandh-of-balodabazar
आखिर भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' क्यों नहीं किया समर्थन ?

By

Published : Feb 26, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 10:35 PM IST

बलौदाबाजार:कैट नेGST के नियमों के खिलाफ बंद का एलान किया गया था, लेकिन भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' का समर्थन नहीं किया. भाटापारा में सारी दुकानें खुली रही. भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कैट का समर्थन किया. भाटापारा बंद कराने का प्रयास किया. व्यापरियों ने दुकानों को बंद नहीं किया. इसे लेकर तोरण साहू ने राजनीति बताया.

भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' का नहीं किया समर्थन ?

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, GST को सरल करने की मांग

भाटापारा में व्यापारी संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की थी. सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा था. भाटापारा के सभी व्यापारियों से दुकान बंद कर समर्थन करने की बात कही गई थी, लेकिन अपील का कोई असर नहीं दिखा. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने व्यापार बंद करने से मना कर दिया. भाटापारा में कुछ दुकानों को छोड़कर सारी दुकानें खुली मिली.

रायपुर में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर

व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील

भाटापारा के चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष तोरण साहू ने अपनी मोबाइल दुकान बंद की. इसके अलावा अन्य व्यापारियों से भी बंद करने की अपील की. बंद का समर्थन नहीं करने वालों को राजनीतिक दांव पेंच बताया. भारत बंद को व्यापारियों के हित में बताया.

Last Updated : Feb 26, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details