बलौदाबाजार:कैट नेGST के नियमों के खिलाफ बंद का एलान किया गया था, लेकिन भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 'भारत बंद' का समर्थन नहीं किया. भाटापारा में सारी दुकानें खुली रही. भाटापारा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कैट का समर्थन किया. भाटापारा बंद कराने का प्रयास किया. व्यापरियों ने दुकानों को बंद नहीं किया. इसे लेकर तोरण साहू ने राजनीति बताया.
बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, GST को सरल करने की मांग
भाटापारा में व्यापारी संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की थी. सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा था. भाटापारा के सभी व्यापारियों से दुकान बंद कर समर्थन करने की बात कही गई थी, लेकिन अपील का कोई असर नहीं दिखा. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने व्यापार बंद करने से मना कर दिया. भाटापारा में कुछ दुकानों को छोड़कर सारी दुकानें खुली मिली.