छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशान - बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ खम्हरिया

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ खम्हरिया में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय के सैकड़ो हितग्राहियों को शौचालय की राशि नहीं मिली है.ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर राशि के गबन का आरोप लगाया है.

Beneficiary upset due to non-availability of toilets
नहीं मिली शौचालय निर्माण की राशि

By

Published : Dec 7, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:11 PM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ खम्हरियाा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत घपले का मामला सामने आया है. यहां इस मिशन के तहत सैकड़ो हितग्राहियों को शौचालय की राशि नहीं मिली है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर शौचालय की राशि के गबन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 4 साल बाद भी उन्हें शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिली है.

शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशान

शासन की तरफ से 12 हजार प्रोत्साहन राशि सभी हितग्राहियों को मिलनी है, और शासन की ओर से शौचालय की राशि पंचायत के खाते में भेज दी गई. लेकिन सरपंच सचिव ने शौचालय की राशि हितग्राहियों को नहीं दी है. जिसकी शिकायत एक वर्ष पहले हितग्राहियों ने बलौदाबाजार कलेक्टर ,बिलाईगढ़ एसडीएम को, की थी.

नियम अनुसार होगी कार्रवाई
लेकिन आज तक सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. जिसके कारण हितग्राहियों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. वही जब मीडिया ने इस मामले में जनपद CEO से बात की तो उनका कहना है कि कुछ दिन पहले मीडिया के मध्यम से उन्हें पता चला है, मामले मे जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाऐंगे उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी.

Last Updated : Dec 7, 2019, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details