बलौदाबाजार: पालरी थाना क्षेत्र के मोहान गांव में मंगलवार को अचानक एक भालू घर में घुस आया (bear entered in house). बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे भालू गांव में घुसा था. इस दौरान भालू ने कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश भी की. लेकिन चौक में खड़े बैलों के झुंड ने भालू को पटक-पटक कर मार डाला. जिसके बाद भालू चौक से भाग गया और जान बचाने एक घर में घुस गया. यहां से वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
कमरे में किया गया बंद
जिसे देख घर के लोग जान बचाकर जैसे तैसे वहां से भागे. घरवालों ने भालू को घर के कमरे में बंद कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू कर भालू को पकड़ा. भालू को बारनयापारा के जंगल में छोड़ा गया. रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) के दौरान DFO और बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
कोरिया में भालू के हमले से ग्रामीण घायल
शहद और लौकी का दिया लालच
बलौदाबाजार DFO ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक भालू जंगल से भागते हुए गांव में घुस गया था. जिसे वन विभाग और पुलिस की टीम ने शहद और लौकी का लालच देकर बड़ी मुश्किल से 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन से जाल की मदद से पकड़ा. इसके बाद भालू को वापस जंगल में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
खाने की तलाश में आया था भालू
DFO ने बताया कि खाने की तलाश में भालू जंगल के रास्ते होते हुए नदी पार कर गांव में आया था. गांव में घुसने के बाद गांव के बैलों ने भालू को पटक-पटक कर मारा. जिससे भालू को मामूली चोट भी आई है. बैलों से जान बचाकर भालू घर में जा घुसा था. भागने की वजह से वो थक भी गया था. थकावट के चलते भालू करीब 3 घंटे कमरे में ही सो गया था. जिसे वन विभाग (Forest department) ने जंगल में छोड़ा दिया.