बलौदा बाजार: जिले के रिसदा इलाके में स्थित सीमेंट संयंत्र की लापरवाही से हॉट गैस डक्ट टूटकर गिर गया था. कारखाना निरीक्षक मनीष कुंजाम ने कार्रवाई करते हुए कंपनी पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है.
सीमेंट संयंत्र में हॉट गैस डक्ट के संचालन पर प्रतिबंध बता दें कि सीमेंट लिमिटेड रिसदा में 14 जून को हॉट गैस डक्ट गिरने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद फैक्ट्री ऑफिसर ने संयंत्र जाकर निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि हॉट गैस डक्ट का मैटेलिक सपोर्ट और एंकरिंग कमजोर होने से हॉट गैस डक्ट टूटकर तीन टुकड़ों में बट गया था, जिस पर फैक्ट्री निरीक्षक ने कार्रवाई की है.
3 सालों से नहीं हुआ मरम्मत
निरीक्षक ने बताया कि कारखाने में स्थापित समस्त मैटेलिक और सिविल स्ट्रक्चर लगभग 3 साल पुराना हो गया था, फिर भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, हॉट गैस डक्ट में सीमेंट जाम हो जाने के कारण डक्ट का वजन बढ़ गया था, जिससे मैटेलिक सपोर्ट और एंकरिंग कमजोर हो गया और डक्ट टूटकर टुकड़ों में बिखर गया गया.
बिना प्रमाण पत्र कारखाना नहीं होगी संचालित
इसी कड़ी में निरीक्षक ने कारखाना अधिनियम 1948 की धारा के तहत अधिभोगी विवेक चावला और प्रबंधक दिलीप कुमार शर्मा को किसी मैटेलिक स्ट्रक्चर और सिविल स्ट्रक्चर के विशेषज्ञ के सुपरविजन में मरम्मत करवाने और मान्यता प्राप्त एजेंसी IIT-NIT जैसे संस्थाओं से स्थायित्व प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया है.