बलौदाबाजार:जिले में महिला बाल विकास की ओर से सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा, जिसका मुख्य लक्ष्य गभर्वती महिलाओं, महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से दूर करना है. इसके लिए बुधवार को जिला पंचायत CEO डॉ फरिहा आलम सिद्की की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.
बैठक में महीने भर का रोड मैप बनाकर कार्यक्रम की बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जिला महिला बाल विकास अधिकारी संजुला शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक के कार्यक्रम का कैलेंडर जारी किया गया है. इसमें न केवल महिला बाल विकास विभाग, बल्कि उनके साथ करीब 9 अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पोषण माह मनाने में सहभागिता होगी.
सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा प्रचार
महिला बाल विकास अधिकारी संजुला शर्मा ने आगे बताया कि इसके तहत मास मीडिया अभियान जिमसें रेडियो, टीवी, मोबाइल के माध्यम से बच्चे के प्रथम 1 हजार दिवस, एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता और हाथ धुलाई, पौष्टिक आहार संबंधित नारो का लेखन का प्रचार-प्रसार करना है. साथ ही प्रतिदिन की गतिविधियों को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप में प्रचार-प्रसार शामिल है.