बलौदाबाजार:जिले में लॉकडाउन के 20 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन फिर भी नए संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. साथ ही मौत के आंकड़े भी हर दिन बढ़कर सामने आ रहे हैं. जिले में शनिवार को 2575 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 801 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. 7 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है. जिसमें से 21 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं.
बलौदाबाजार में लोगों को किया जा रहा जागरूक जिले में शनिवार को 801 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि :
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हजार 652 हो गई है. शनिवार को सिर्फ 715 मरीजों के ठीक होने की खबर है. जो नए संक्रमितों की तुलना में कम है. जिले में अभी भी 8 हजार 78 मरीज एक्टिव हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. शनिवार को 7 कोरोना मरीजों की मौत के बाद जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 288 तक पहुंच गई है.
दंतेवाड़ा जिले में आज से 18+ का टीकाकरण
टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत
पूरे देश में 1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रदेश को सिर्फ 1 लाख 50 हजार डोज दिए गए हैं जिसके चलते सभी जिलों में अति गरीब राशनकार्ड धारियों को ही पहले टीका लगाया जा रहा है. बलौदाबाजार जिले को अभी केवल 4 हजार 800 डोज मिली है. जिले में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए जिले में 6 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
जिले भर में 538 वैक्सीन लगी
बलौदाबाजार जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. उसके एवज में वैक्सीनेशन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. जिले में हर दिन 800 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. लेकिन नए मरीजों की संख्या के बराबर भी वैक्सीन नहीं लग पा रही है. शनिवार को 45 साल से ऊपर वाले 475 और 18 साल से ऊपर वाले 63 लोगों को ही टीका लग पाया है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वैक्सीन को लेकर तमाम अफवाहें फैली हुई हैं. जिसके चलते लोगों में टीकाकरण के लिए डर है. हालांकि जगह-जगह जनप्रतिनिधि और कोरोना वॉरियर्स लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक कर रहे हैं.
बलौदाबाजार में टोटल कोरोना पॉजिटिव केस 29660 हैं. जिनमें से 23298 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब तक 246 लोगों की मौत हो चुकी है.