बलौदाबाजार: जिले से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला विवाहित है और उसका एक छोटा बच्चा भी है. मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है.
Dead Body Found Hanging: बलौदाबाजार में महिला की पंखे से लटकी मिली लाश, दो साल पहले हुई थी शादी - बलौदाबाजार क्राइम न्यूज
Balodabazar News बलौदाबाजार में एक महिला की लाश उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ससुराल और मायके वालों से पूछताछ कर रही है.
हत्या या आत्महत्या ?:कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पहंदा रोड की घटना है. जहां शुक्रवार को एक महिला की उसके बेडरूम में पंखे से लटकती लाश मिली. महिला का नाम पूजा सेन है. महिला की दो साल पहले ही शादी हुई थी. एक छोटा बच्चा है. कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पंखे से लटके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अलग अलग पहलुओं पर जांच कर रही है.
ससुराल और मायके पक्ष से पूछताछ: बलौदाबाजार कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या कहा नहीं जा सकता. परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मायके पक्ष को भी बुलाया गया है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.