बलौदाबाजार:देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की चर्चाएं तेज हो रही है. यह तीसरी लहर कब आएगी ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन इस तीसरी लहर से सबसे ज्यादा बच्चों के लिए खतरा बताया जा रहा है. बलौदाबाजार जिले में भी तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां चल रही है. जिसके लिये स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जिले में लगभग 4 लाख बच्चे हैं. लेकिन बच्चों के डॉक्टर की संख्या केवल 4 है. ऐसे में 1 लाख बच्चों पर सिर्फ 1 डॉक्टर चिंता का विषय है. हालांकि प्रशासन जिले में डॉक्टरों की कमी (shortage of doctors) को पूरी करने की बात कह रहा है. लेकिन कब तक होगा यह स्पष्ट नही है.
जिले में बच्चों के डॉक्टर की कमी
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बहुतो ने अपनो को खोया है. दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है कि तीसरी लहर की चर्चाएं होने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी. लेकिन इन सबके बीच बलौदाबाजार जिले की बात करें तो जिले में बच्चों के डॉक्टर की कमी (paediatrician shortage) तो है ही. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की कमी (shortage of health workers) है. जिले में बच्चे के 4 डॉक्टर है. जिसमें से 3 शासकीय अस्पताल में और 1 बिलाईगढ़ में है. जिले में 3 प्राइवेट डॉक्टर हैं जिनसे जरूरत पड़ने पर मदद लेने की बात कही जा रही है.
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने तमाम तैयारियां पूरी
कोरोना के तीसरी लहर (third wave of corona)से निपटने जिला प्रशासन तैयारियां कर रही है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन (Collector Sunil Kumar Jain) ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से निपटने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि ऐसा आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे. इसके लिए बच्चों के अलग से वार्ड बनाए है. साथ ही बच्चों के लिए अलग से 10 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. जिले में बच्चों के लिए 4 डॉक्टर है. जरूरत पड़ने पर निजी डॉक्टर की मदद भी ली जाएगी. हालांकि जिले में बच्चों के डॉक्टरों की कमी है. जिसके लिए संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन भी निकाला गया है. सभी को समय से पहले प्रशिक्षण देकर ड्यूटी पर लगाया जाएगा.