बलौदाबाजार: जिला पंचायत CEO डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने शनिवार को मानसून से पहले संक्रामक रोगों से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में मानसून से होने वाली बीमारियों के रोकथाम की तैयारियां जल्द पूरी करने और संक्रमण को रोकने जिला और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाने के विषय मे चर्चा की गई.
दरअसल जिले मे पहले से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इस पर मानसून शुरू होने के बाद सीजनल बीमारियां भी बढ़ने लगेंगी. जिसे देखते हुए CEO ने सभी विकासखण्ड के BMO, EE(PHE) और जनपद CEO को मानसून के पहले ही पेयजल स्रोतों की सफाई, क्लोरिन, ब्लीचिंग पाउडर की पूर्ति के निर्देश दिए. इसके साथ ही मितानिनों के पास दवाइयों की उलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा.
मानसून में रोगों के रोकथाम के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा: CMHO
बैठक के दौरान CMHO डॉ खेमराज सोनवानी ने प्रजेंटेशन के जरिए मानसून में होने वाले रोगों से बचाव के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताया. उन्होंने बताया की पिछले साल टोटल 184 मलेरिया के केस जिले में पाए गए थे जो इस साल अप्रैल माह तक सिर्फ 3 ही है. ठीक उसी प्रकार डेंगू का सिर्फ 1 केस था लेकिन इस साल कोई भी केस जिले में नहीं मिला है. उन्होंने आगे कहा कि मच्छर के काटने से होने वाले रोगों के रोकथाम के लिए पंचायत और PHE विभाग के साथ मिलकर जल जमाव को रोका जाएगा.