बलौदाबाजार:जिले में लॉकडाउन को 19 दिन पूरे हो चुके हैं. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. जिले की सभी सीमाएं सील है, आम लोगों को जिले में आने नहीं दिया जा रहा है. शुक्रवार को 2566 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 812 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 24 घंटो के भीतर 4 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में आज से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
गरियाबंद में 18+ के वैक्सीनेशन लिए जिले में पहुंची 4000 वैक्सीन
जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 3 की शुरुआत भी हो चुकी है. लॉकडाउन में केवल गली-मोहल्ले में फल, सब्जी, किराना समान को घर पहुंच सेवा देने की छूट दी गयी है. जिले में फिलहाल 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
812 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
जिले में 2566 लोगों का कोरोना जांच किया गया. 812 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 851 हो गई है. जिले में केवल 454 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे है. अभी भी 7 हजार 999 मरीज एक्टिव है जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में आज 4 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 281 तक पहुंच गई है.
926 लोगों का हुआ टीकाकरण
पूरे देश में 45 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में 1 मई से 18 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 45 साल से अधिक उम्र के लोग, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शुक्रवार को कुल 926 लोगों का टीकाकरण किया गया. शनिवार दोपहर 2 बजे से जिले में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कलेक्टर ने बताया कि जिले को 4 हजार 800 टीके दिए जाएंगे जिसे 6 विकासखण्डों में 800-800 बांटा जाएगा.