बलौदाबाजार:पलारी थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव शमशान की डबरी में 2 जुलाई को एक लड़की की लाश मिला थी. इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. असल में उसकी हत्या की गई थी. मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही प्रेमी दिनेश सेन ने किया. युवती आसमा मनहरे अपने मां बाप को छोड़कर प्रेमी दिनेश सेन के साथ शादी करने के लिए भागी. लेकिन युवती के किसी और से साथ अफेयर के शक में दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दिनेश सेन ने आसमा पर रॉड से हमला कर दिया और उसे तड़पता हुआ वहीं छोड़कर भाग गया था. आसमा के मोबाइल और सिम को आरोपी ने तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.
इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया कातिल प्रेमी:डेडबाॅडी से मिले आधारकार्ड से मृतका की पहचान हुई थी. परिवार को प्रेमी पर ही शक थे. परिजनों की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह किया. कड़ाई करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया.
दोनों के बीच 4 साल से था प्रेम प्रसंग:शव की पहचान होने पर युवती के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. उनसे पूछताछ की गई तो बता चला कि आसमा का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से पास के मिर्गी गांव के रहने वाले दिनेश सेन पिता जितेंद्र सेन (22 साल) से चल रहा था. परिजनों ने बताया कि "आसमा 29 जून की रात से गायब थी. हमने पता करने के लिए प्रेमी दिनेश के घर भी गए थे, लेकिन वह घर में ही था. इस वजह से उन्हें दिनेश पर शक नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत भाटापारा ग्रामीण थाने में की."