बलौदाबाजार:जिले में लॉकडाउन के 20 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन फिर भी नए संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. साथ ही मौत के आंकड़े भी हर दिन बढ़कर सामने आ रहे हैं. जिले में रविवार को 1668 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 596 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. 4 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है. जिसमें से 21 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के मामले 30 हजार के पार पहुंच गए है. कोरोना से कुल मौतों की संख्या 292 तक पहुंच गई है.
8 निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार की अनुमति
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और बेड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों को कोरोना के उपचार की अनुमति दी है. CMHO डॉ खेमराज सोनवानी ने जिले के 8 निजी अस्पतालों को उपचार की अनुमति दी है. साथ ही उपचार के लिए रेट भी निर्धारित किए है. जिससे कालाबाजारी और बेवजह शुल्क बढ़ाने से बचा जा सके.
- ICU वेंटिलेटर बेड के लिए 14000 रुपये
- ICU बिना वेंटिलेटर के लिए 10000 रुपये
- बिना ICU वेंटिलेटर के लिए 6200 रुपये शुल्क निर्धारित है.