बलौदाबाजार: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection) बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिले में शनिवार को 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई है. 1 मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अभी भी लॉकडाउन (lockdown) लागू है लेकिन बाजारों में लॉकडाउन जैसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. जिले में सिर्फ एक दिन गुरुवार के दिन टोटल लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया था जिसके चलते गुरुवार को छोड़कर बाकी दिन लोगों की बेतहासा भीड़ एकबार फिर कोरोना संक्रमण को न्योता दे रही है. जिले में कोरोना के नए मामले कम आने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है. प्रशासन की ये लापरवाही कहीं जिलेवासियों पर भारी न पड़ जाए.
जिले में एक बार फिर से बढ़ रही नए संक्रमितों की संख्या
बलौदाबाजार जिले में शनिवार को 2612 लोगों का कोरोना जांच (corona test) किया गया. जिसमें 101 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. सबसे ज्यादा केस बिलाईगढ़ विकासखंड में 56 मरीज सामने आए है. इसके अलावा ऐसा पहली बार हुआ है कि और किसी भी विकासखंड में कोई भी मरीज नहीं मिला है. शनिवार को पलारी विकासखण्ड में एक भी नए मरीज की पहचान नहीं की गयी है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या (number of corona patients) बढ़कर 41 हजार 883 हो गई है. इस दिन 485 मरीजों के ठीक होने की खबर है लेकिन जिले में अभी भी 995 मरीज एक्टिव है. जिसमे से ज्यादातर मरीजो का इलाज आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में अब तक 494 लोगों की मौत हो चुकी है.