बलौदाबाजार: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन - कांग्रेस धरना प्रदर्शन बलौदाबाजार
बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन
By
Published : Jun 29, 2020, 5:01 PM IST
बलौदाबाजार: कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के गार्डन चौक के पास धरना दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने की मांग की है.
कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन
वर्तमान में तेल कंपनियों ने कच्चे तेल के भाव बढ़ा दिए हैं, जिसकी वजह से अब पेट्रोल 8.50 रूपए और डीजल 10.49 रुपए महंगा हो गया है. संकट काल में आई इस महंगाई ने आम लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है. पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा है. कोरोना संकट में जहां सभी व्यापारी और नौकरीपेशा लोग आर्थिक रुप से तंगी का सामना कर रहे हैं, इस बीच इस तरह की महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नाकामी बताई है.
'केंद्र सरकार ने बढ़ाई आम लोगों की परेशानी'
प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार कोरोना काल में मजदूर वर्ग से लेकर हर वर्ग की हर संभव मदद कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाकर हर वर्ग के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है, जिससे आम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार 20 दिनों से बढ़ रहे हैं. इस बीच आज प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 से 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. देखिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम.