बलौदाबाजार: जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बुधवार को जिले में वन विभाग की ओर से किए जा रहे निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण किया है.
इस दौरान वन विभाग से संचालित किए जा रहे रोजागर मुखी कार्य गौशाला, पशु आहार, ट्री गार्ड निर्माण, संयुक्त वन प्रबंधन समिति की महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से संचालित दोना पत्तल निर्माण केन्द्रों का जायजा लेकर कलेक्टर सुनील जैन ने उनके कार्यो को सराहा.
बनाए गए थे 10 हजार मास्क
कलेक्टर ने संयुक्त वन प्रबंधन समिति नवागांव के महिला स्व सहायता समूहों की ओर से संचालित दोना-पत्तल निर्माण केंद्र के महिलाओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमारे समिति ने लगभग 10 हजार मास्क का निर्माण कार्य किया था. जिससे करीब 1 लाख रुपए का अतिरिक्त आमदनी महिला स्व सहायता को मिला.
26 लाख रुपए की सहायता
कलेक्टर ने पलारी विकासखण्ड के धमनी ग्राम में संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों की ओर से संचालित वन विभाग का मॉडल गौशाला का अवलोकन किया. 13 गौपालकों को संयुक्त वन प्रबंधन समिति धमनी की संचालित रिवॉल्विंग फंड अनुदान राशि से 26 लाख रुपए की सहायता गौपालकों को दी. जिसमें प्रत्येक गौपालक को 2-2 लाख रुपए की राशि दूधारू गाय खरीदने के लिए मंजूर की गई थी. वर्तमान में गौशाला में उन्नत नस्ल की 47 गाय हैं. जो प्रतिदिन लगभग 300 लीटर दुध का उत्पादन कर रहें हैं, जिसे देवभोग और स्थानीय मार्केट में बेचा जाता है.