बलौदाबाजार: एनीमिया मुक्त भारत अभियान में तेजी लाने और बेहतर कार्य के लिए शनिवार को एनीमिया मुक्त बलौदाबाजार मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया. इस मोबाइल एप्लीकेशन NIC की टीम ने डेवलप किया है. इस एप्लीकेशन की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सत्यनारायण प्रधान ने बताया कि, एप्लीकेशन के जरिए एनीमिया से ग्रसित लोगों की जानकारी और उनके इलाज में हो रहे प्रगति की रियल टाइम निगरानी रखी जा सकती है.
एप्लीकेशन से एनीमिया मरीजो की ट्रेसिंग
सत्यनारायण प्रधान ने बताया कि अभी सिर्फ पहला वर्जन लॉन्च किया गया है. जिसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही कर सकेंगे. जल्द ही इसका दूसरा वर्जन डेवलप किया जाएगा जो आम लोगों को एनीमिया से सम्बंधित जानकारी दी देगा. बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए एनीमिया मरीजों की ट्रेसिंग, उनकी इलाज की निगरानी और समीक्षा की जा सकेगी. कलेक्टर ने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए NIC की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके काम की तारीफ की.