छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार कलेक्टर ने लॉन्च किया एनीमिया मुक्त मोबाइल एप - एनीमिया मुक्त भारत अभियान

शनिवार को एनीमिया मुक्त बलौदाबाजार मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया. इस एप के जरिए एनीमिया से ग्रसित लोगों की जानकारी और उनके इलाज में हो रहे प्रगति की रियल टाइम निगरानी की जा सकेगी. इसके साथ बलौदाबाजार ऐसा एप लॉन्च करने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है.

anemia free mobile app
कलेक्टर ने लॉन्च किया मोबाइल एप

By

Published : Mar 28, 2021, 12:29 AM IST

बलौदाबाजार: एनीमिया मुक्त भारत अभियान में तेजी लाने और बेहतर कार्य के लिए शनिवार को एनीमिया मुक्त बलौदाबाजार मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया. इस मोबाइल एप्लीकेशन NIC की टीम ने डेवलप किया है. इस एप्लीकेशन की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सत्यनारायण प्रधान ने बताया कि, एप्लीकेशन के जरिए एनीमिया से ग्रसित लोगों की जानकारी और उनके इलाज में हो रहे प्रगति की रियल टाइम निगरानी रखी जा सकती है.

एप्लीकेशन से एनीमिया मरीजो की ट्रेसिंग

सत्यनारायण प्रधान ने बताया कि अभी सिर्फ पहला वर्जन लॉन्च किया गया है. जिसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही कर सकेंगे. जल्द ही इसका दूसरा वर्जन डेवलप किया जाएगा जो आम लोगों को एनीमिया से सम्बंधित जानकारी दी देगा. बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए एनीमिया मरीजों की ट्रेसिंग, उनकी इलाज की निगरानी और समीक्षा की जा सकेगी. कलेक्टर ने मोबाइल एप्लीकेशन के लिए NIC की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके काम की तारीफ की.

बलौदाबाजार: 3 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

एप डेवलप करने वाला पहला जिला बना बलौदाबाजार

कलेक्टर ने बताया कि बलौदाबाजार जिला राज्य का पहला जिला है जिसने एनीमिया नियंत्रण के लिए मोबाइल एप डेवलप किया है. एप्लीकेशन लॉन्च के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एलआर कश्यप, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, NIC से टैक्निकल असिस्टेंट लव ध्रुव, नेटवर्क इंजीनियर मनोज मल्होत्रा, नारायण केंवट सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details