बलौदाबाजार: जिले में कोरोना वायरस के 2 और पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. दोनों मामले जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के पवनी और लुकापारा गांव के हैं. इसके बाद कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम ने दोनों जगहों पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
दो पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन अलर्ट बिलाईगढ़ विकासखंड के पवनी और लुकापारा गांव में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. इसे देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घर पर रहे और सुरक्षित रहें, साथ ही बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलें. कलेक्टर ने कहा कि ये 14 दिन यहां के रहवासियों के लिए बेहद जरूरी है.
पढ़ें:कोरबा: महाराजा होटल के आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले में कुल 8 मामले
कलेक्टर ने आगे कहा कि इससे चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन ने मरीजों के इलाज के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने और नियमों का पालन करने की अपील की है. जिले में अब कोरोना के कुल 8 मामले हो गए हैं. सभी मरीजों का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी मजदूरों का सैंपल भी लिया जा रहा है.
कोरबा और झारखंड से आए थे दोनों युवक
बता दें कि पवनी गांव में संक्रमित पाया गया मरीज कोरबा के बाल्को से आया हुआ था. वहीं लुकापारा में रहने वाला मरीज झारखंड से आया है. इन लोगों का सैंपल 17 मई को लिया गया था,जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.