छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजारः कलेक्टर ने 3 क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कंटेनमेंट जोन किया घोषित

बलौदाबाजार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने 3 क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. साथ ही सभी जोन में जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्त की है.

Balodabazar Containment Zone
बलौदाबाजार कंटेनमेंट जोन

By

Published : May 18, 2020, 3:37 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:18 PM IST

बलौदाबाजार : जिले में रविवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने 3 क्वॉरेंटाइन सेन्टर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इन जोन से लगे पूरे एरिया को सील कर दिया है. कलेक्टर ने 17 मई के रात में ही यह आदेश जारी किया है और सभी कंटेनमेंट जोन में जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्त की है. साथ ही उन्हें सभी नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर के आदेश के अनुसार लवन में शासकीय कॉलेज और इसके पास इलाके, बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव के प्राथमिक शाला और इसके पास के इलाके और सिमगा तहसील के ग्राम दरचुरा के हाईस्कूल और इसके पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में आवागमन प्रतिबंधित

कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार इन कन्टेनमेंट जोन में जरूरी वस्तुओं, सेवाओं,स्वास्थ्य और आपात स्थिति को छोड़कर सभी आवामगन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना अनुमति के अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे. जरूरत होने पर कलेक्टरेट से आदेश जारी किया जाएगा. इन क्षेत्रों के सभी दुकानें, कार्यालय और सार्वजनिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में जरूरी व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जरूरी सामानों की पूर्ति प्रभारी अधिकारी घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों पर करेंगे.

पढ़ेंः-बलौदाबाजारः 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, सभी रायुपर एम्स भेजे गए

विभागों को सौंपी गई जिम्मदारी

  • कंटेनमेंट जोन की नियमित निगरानी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के जरिए की जाएगी. कंटेनमेंट जोन को सील करने और गश्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जवाबदारी पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है.
  • इन क्षेत्रों में प्रवेश और निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग बैरिकेड की व्यवस्था की करेगा.
  • नगरीय निकाय और जनपद पंचायत को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • वहीं घरों के एक्टिव सर्विलांस, दवा, मास्क, पीपीई किट, बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सीएमएचओ को जिम्मेदारी दी गई है.
  • क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता एसडीएम और इंसिडेन्ट कमांडर करेंगे.

आरोग्य सेतु एप का पूरा कवरेज ईडीएम चिप्स और जोन में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विश्राम व्यवस्था के लिए नगरीय निकाय के सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

प्रभारी अधिकारी और पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त

कंटेनमेंट जोन के लिए अलग से प्रभारी अधिकारी और पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इनमें लवन कॉलेज के लिए नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा को प्रभारी अधिकारी और धाराशिव प्राथमिक शाला के लिए जनपद पंचायत बलौदाबाजार सीईओ अनिल कुमार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. वहीं दोनों जोन के लिए एसडीएम लवीना पाण्डेय को पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सिमगा तहसील के ग्राम दरचुरा कंटेनमेंट जोन के लिए जनपद पंचायत सीईओ सिमगा रूपेश कुमार पांडेय को प्रभारी अधिकारी और एसडीएम धनीराम रात्रे को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details