छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं कोरोना टेस्ट: बलौदाबाजार कलेक्टर - बलौदाबाजार में हर दिन 10 कोरोना संक्रमित की मौत हो रही

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों के जानलेवा साबित हो रही है. जिले में हर दिन औसतन 700 मरीज मिल रहे हैं. वहीं 10 से ज्यादा मौतें हर दिन हो रही हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने लोगों से कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

Balodabazar Joint District Office
संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार

By

Published : Apr 23, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 6:57 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में कोरोना की दूसरी लहर से हो रही लगातार मौतों से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हर दिन लगभग 10 कोरोना संक्रमितों की जान जा रही है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 238 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ज्यादातर मरीज बीमारी के आखिरी स्टेज में अस्पताल पहुंच रहे हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने लोगों से कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

600 बिस्तर का कोविड अस्पताल जल्द होगा शुरू

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि नई मंडी परिसर में भी 600 बिस्तर का कोविड केयर अस्पताल तैयार किया जा रहा है. अस्पताल बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा. कलेक्टर ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस बीमारी को हल्के में न लें. इसे न छुपाएं और लक्षण का जरा भी आभास होते ही तुरंत कोरोना की जांच कराएं. सिरदर्द, बदनदर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, स्वाद न होना आदि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण हैं. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए दिए गए प्रोटोकॉल का हर पल पालन करना होगा.

राहतः रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप

वैक्सीनेशन का काम तेजी पर

जिले में 45 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 60% लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. यह काम 1अप्रैल से जिले में शुरू हुआ था. 45 से ज्यादा उम्र के 2.88 लाख लोगों को जिले में टीका लगाने का लक्ष्य है. इसमें से 22 तारीख तक 1.72 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं. कलेक्टर ने जिलावासियों से अपील की है कि 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण करवाएं. क्योकि जिले के अभी तक जितनी मौतें हुई हैं, उसमें सबसे ज्यादा 45 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं.

1 मई से 18+ लोगों को लगेगी वैक्सीन

जिले में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रही है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीके लगने शुरू हो जाएंगे.

Last Updated : Apr 23, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details