छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दशहरे के मौके पर की गई शस्त्रों की पूजा - दशहरा

प्रदेश के बलौदाबाजार पुलिस लाइन और बेमेतरा में पुलिसकर्मियों द्वारा शस्त्रों की पूजा की गई . पुलिस लाइन में दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिस महकमे ने अस्त्र-शस्त्र की पूजा की. इस दिन देवी अपराजिता की पूजा की जाती है. इस पूजा में मां रणचंडी के साथ रहने वाली योगिनियों जया और विजया को पूजा जाता है.

शस्त्रों की पूजा

By

Published : Oct 8, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:10 PM IST

बलौदाबाजार: आज पूरे देश में असत्य पे सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया गया है. दशहरे के दिन परंपरागत रूप से थानों और चौकियों में हथियारों की पूजा की जाती है. इसी कड़ी में प्रदेश के बलौदाबाजार पुलिस लाइन और बेमेतरा में पुलिसकर्मियों द्वारा शस्त्रों की पूजा की गई.

दशहरे के मौके पर की गई शस्त्रों की पूजा

बलौदाबाजार पुलिस लाइन में एसपी नीतू कमल सहित पुलिसकर्मियों द्वारा विधि-विधान के साश शस्त्रों और पुलिस वाहनों की पूजा की गई. इसके साथ ही हवन भी किया गया.

बेमेतरा में भी की गई शस्त्र पूजा
बेमेतरा के पुलिस लाइन के साथ-साथ थाने और चौकी में भी दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिसवालों ने अस्त्र-शस्त्र की पूजा की. इस दौरान एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शस्त्र और वाहनों की पूजा की.

इस दिन देवी अपराजिता की पूजा की जाती है. इस पूजा में मां रणचंडी के साथ रहने वाली योगिनियों जया और विजया को पूजा जाता है. इस दौरान अस्त्र-शस्त्रों को सामने रखकर पूजा करने की परंपरा रामायण और महाभारत काल से चली आ रही हैं.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details