छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षक से मंत्री बने टंकराम वर्मा छत्तीसगढ़ बनने के बाद बलौदबाजार से पहले मंत्री, जानिए टीचर से मिनिस्टर बनने की पूरी कहानी

Vishnudeo Sai government cabinet expanded in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को साय कैबिनेट का विस्तार किया गया. 9 मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इनमें एक टंकराम वर्मा भी शामिल हैं. आइए जानते हैं टंकराम वर्मा का सियासी सफर.

Baloda Bazar Tankram Verma
शिक्षक से मंत्री बने टंकराम वर्मा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 5:15 PM IST

बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को साय कैबिनेट का विस्तार किया गया. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली. इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. उन्हीं में से एक चेहरा कुर्मी समाज से आने वाले बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा का भी है. टंकराम ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. वो लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. टंकराम वर्मा भागवत कथा और रामायण पाठ करवाने के लिए अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं.

टंकराम बलौदाबाजार जिले से पहले कैबिनेट मंत्री: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक में पहली बार बलौदा बाजार से कोई मंत्री बना है. टंकराम पहले ऐसे नेता हैं, जो बलौदाबाजर से विधायक तो हैं ही साथ ही कैबिनेट मंत्री भी हैं. इससे पहले बीजेपी तीन कार्यकाल सत्ता में रही है. बावजूद इसके बलौदाबाजार जिले से कोई मंत्री नहीं था. इस बार विजय प्रत्याशी टंक राम वर्मा को मंत्री बनाया जा रहा है. गुरुवार देर रात मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची घोषित की गई. इस सूची में टंकराम वर्मा का नाम भी शामिल था.

टंकराम वर्मा के नाम की घोषणा के बाद अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को राज भवन में नव मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें बलौदाबाजार के विधायक भी शामिल हैं. टंकराम वर्मां को कैबिनेट मिनिस्टर बनाए जाने के बाद से ही जिले के कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखने को मिला. बता दें कि टंकराम वर्मा राजनीति में आने से पहले एक शिक्षक थे. वो बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. काफी धार्मिक और दयालु प्रवृत्ति होने से टंकराम वर्मा का हर किसी से अच्छा संबंध रहा है. टंकराम वर्मा ने कई नेताओं के साथ काम किया है.

शिक्षक का काम छोड़कर वे समाज सेवा और राजनीति से जुड़े. उसके बाद लगातार वह आगे बढ़ते रहे. टंकराम वर्मा सांसद और मंत्रियों के पीए भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति में लगातार नाम कमाया. अब वह मंत्री बने हैं.

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार, विष्णुदेव सरकार के नौ रत्नों ने ली शपथ , जानिए नए मंत्रियों का राजनीतिक करियर ?
छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार, 9 विधायक बने मंत्री, लक्ष्मी राजवाड़े सबसे कम उम्र की मंत्री
राजनांदगांव में अब तक 27 लाख क्विंटल धान की खरीदी पूरी, जानिए क्या है धान खरीदी केन्द्रों के हालात
Last Updated : Dec 22, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details