बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को साय कैबिनेट का विस्तार किया गया. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली. इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. उन्हीं में से एक चेहरा कुर्मी समाज से आने वाले बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा का भी है. टंकराम ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. वो लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. टंकराम वर्मा भागवत कथा और रामायण पाठ करवाने के लिए अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं.
टंकराम बलौदाबाजार जिले से पहले कैबिनेट मंत्री: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक में पहली बार बलौदा बाजार से कोई मंत्री बना है. टंकराम पहले ऐसे नेता हैं, जो बलौदाबाजर से विधायक तो हैं ही साथ ही कैबिनेट मंत्री भी हैं. इससे पहले बीजेपी तीन कार्यकाल सत्ता में रही है. बावजूद इसके बलौदाबाजार जिले से कोई मंत्री नहीं था. इस बार विजय प्रत्याशी टंक राम वर्मा को मंत्री बनाया जा रहा है. गुरुवार देर रात मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची घोषित की गई. इस सूची में टंकराम वर्मा का नाम भी शामिल था.