बलौदा बाजार: भाटापारा शहर थाना ने आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. जो आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. भाटापारा में पिछले 7 अप्रैल को IPL मैच पर सट्टा खिलाते 2 सटोरियों राजकुमार चंदवानी और संतोष लिलवानी को गिरफ्तार किया गया (Cricket betting Khaiwal arrested from Goa ) था. जिसके मास्टर ID और कॉल रिकॉर्ड की जांच करने पर IPL क्रिकेट सट्टा का लिंक गोवा से जुड़ा होना पाया गया.
आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी: गोवा से तीन सट्टेबाज गिरफ्तार, लाखों का कैश जब्त - बलौदा बाजार पुलिस
बलौदा बाजार पुलिस ने गोवा से 3 क्रिकेट सट्टा खाईवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके साथ ही लाखों का कैश भी जब्त किया है.
जिसके बाद भाटापारा शहर थाना टीआई महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम तैयार कर सायबर सेल की मदद से पुलिस गोवा पहुंची. जहां स्थानीय गोवा पुलिस की मदद एवं सायबर सेल ट्रैकिंग की सहायता से गोवा के केवड़ाबाड़ी बाघा बीच से भाटापारा में सट्टेबाजी कर रहे बुकी संजय थारानी और संदीप थारानी को गिरफ्तार किया गया. इनके सट्टे को स्थानीय रूप में देखरेख करने एवं पैसे का लेनदेन संचालन करने वाले धीरज थारानी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया और इन तीनों सटोरिया से 12 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल, 1 लैपटॉप कंप्यूटर, 2 लाख नगद एवं डेढ़ करोड़ की सट्टा-पट्टी ट्रांजैक्शन के हिसाब-किताब की कॉपी जब्त की गई. सटोरियों को गिरफ्तार कर भाटापारा शहर थाना लाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.