बलौदा बाजार: सर्व ब्राह्मण महिला समाज की ओर से दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की शुरुआत रविवार से हो चुकी है. बलौदाबाजार के वाल्मीकि विप्र वाटिका में इसका आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस मेले में हाथ से बने घरेलू खाद्य पदार्थों के साथ फैंसी बैग, कपड़े, महिलाओं के मेकअप का सामान साथ ही सजावटी सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास: यहां आई महिलाओं ने बताया कि "सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने एक लाख रूपये से काम शुरू किया था. आज ये कारोबार 5 लाख का हो गया है. इसमें समाज की महिलाओं को लगातार प्रेरणा मिल रही है. इस सावन मेला के माध्यम से मंच प्रदान कर इनके छुपे हुए झिझक को खत्म किया जा रहा है. यही कारण है कि यहां आने वाली महिलाओं के चेहरे पर एक आत्मविश्वास झलक रहा है."