छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sawan Mela In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में पांच सालों से लग रहा सावन मेला, यहां महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर - बलौदाबाजार के वाल्मीकि विप्र वाटिका

Sawan Mela In Baloda Bazar:बलौदाबाजार के वाल्मीकि विप्र वाटिका में सावन मेला का आयोजन किया गया है. ये दो दिवसीय आयोजन है. पिछले पांच सालों से यहां मेला लग रहा है. इस मेले में अपने हाथों से बना सामान बेचकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.

Sawan mela
सावन मेला

By

Published : Jul 23, 2023, 11:33 PM IST

बलौदा बाजार में सावन मेला

बलौदा बाजार: सर्व ब्राह्मण महिला समाज की ओर से दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की शुरुआत रविवार से हो चुकी है. बलौदाबाजार के वाल्मीकि विप्र वाटिका में इसका आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस मेले में हाथ से बने घरेलू खाद्य पदार्थों के साथ फैंसी बैग, कपड़े, महिलाओं के मेकअप का सामान साथ ही सजावटी सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

Second Monday Of Sawan: सावन का दूसरा सोमवार, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न
Awara Jhariya Waterfall: सावन में सूखा पड़ा है अंवराझरिया वाटरफॉल, कभी सैलानियों से रहता था गुलजार
Dantewada Bhimsen Jatra: अच्छी बारिश के लिए भीमसेन देव को मनाने पहुंचे 14 परगना के ग्रामीण

महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास: यहां आई महिलाओं ने बताया कि "सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने एक लाख रूपये से काम शुरू किया था. आज ये कारोबार 5 लाख का हो गया है. इसमें समाज की महिलाओं को लगातार प्रेरणा मिल रही है. इस सावन मेला के माध्यम से मंच प्रदान कर इनके छुपे हुए झिझक को खत्म किया जा रहा है. यही कारण है कि यहां आने वाली महिलाओं के चेहरे पर एक आत्मविश्वास झलक रहा है."

समाज की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीते 5 सालों से हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसका सुखद परिणाम आप सबके सामने है. इस मेले के माध्यम से महिलाओं को मंच प्रदान किया गया है.ये महिलायें आत्मनिर्भर हो रहीं हैं. साथ ही आर्थिक रूप से समृद्ध भी हो रही है.-शैलजा मिश्रा, अध्यक्ष, महिला समाज

सबल बन रहीं महिलाएं: बता दें कि सर्व ब्राह्मण महिला समाज की ओर से सावन मेले के माध्यम से समाज की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आगे लाने का काम किया जा रहा है. उन्हें आत्मनिर्भरता के साथ-साथ आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर काम हो रहा है. पिछले पांच सालों से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसका परिणाम सामने है. समाज की महिलाएं घरेलू उपयोग का सामान बनाकर बेच रही हैं और आर्थिक रूप से सबल बन रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details