बलौदा बाजार:बलौदा बाजार के बारनवापारा अभ्यारण अंतर्गत एक नर काले हिरण की मौत हो गई. हिरण के मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. रामपुर के चारागाह कक्ष क्रमांक 127 में शुक्रवार को हिरण की मौत हुई थी. स्थानीय लोगों ने अभ्यारण्य अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की. हालांकि संपर्क नहीं हो पाया है.
6 माह में दर्जनभर मौतें:जिले में पिछले 6 माह के दौरान 1 दर्जन से भी अधिक वन्य प्राणियों की मौत हो गई. शिकारियों या फिर करंट की चपेट में आने से इनकी मौतें हो रही है. इसका कारण वन अधिकारियों व मैदानी अमले का लगातार गस्त न करना है. इससे अंचल के प्रकृति प्रेमी भी परेशान हैं. बता दें कि बारनवापारा अभ्यारण में सैलानियों को लुभाने के लिए अन्य प्रांतों से करीब 100 काले हिरण लाये गये थे. कुछ दिन पहले ही बाड़ा से काला हिरण जंगल में छोड़े थे. लेकिन विभागीय लापरवाही से हिरण लगातार मारे जा रहे हैं.