बलौदा बाजार:बलौदा बाजार में दहेज प्रताड़ना मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका के मायके पक्ष ने सुसराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मृतका के सास-ससुर, पति और ननद को गिरफ्तार किया है.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला बलौदा बाजार के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पहंदा गांव में एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.