बलौदाबाजार:आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रही है. बूथ स्तर से लेकर सेक्टर अध्यक्ष को चुनावी फॉर्मूला समझा रही है. इस क्रम में रविवार को बलौदाबाजार जिले के तीन विधानसभा कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा में भी संकल्प शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. पार्टी वर्कर में जोश भरते हुए सीएम बघेल ने इस बार की लड़ाई भाजपा के साथ ही ईडी और आईटी से होना बताया. सीएम बघेल ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अभी से जी जान लगाकर चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया. साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनावी संकल्प भी दिलाने का काम किया. हालांकि सीएम के आरोपों को लेकर अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ईडी छापे के लिए तैयार रहें कांग्रेस कार्यकर्ता-बघेल:छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी के छापे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, "सिर्फ कांग्रेसी के घर ही छापा पड़ेगा. पाटन में कार्यकर्ताओं को ईडी के फोन जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता छापे के लिए हमेशा तैयार रहें. क्योंकि इस बार लड़ाई अकेले भाजपा से नहीं, ईडी और आईटी से भी है. इसलिए लड़ाई बूथ स्तर पर लड़नी होगी."
मनी लांड्रिंग केस की जांच नहीं हो रही. रतन जोत मामले में जांच नहीं हुई. लाखों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. चावल और राशन कार्ड घोटाले की जांच ईडी नहीं कर रही. शौचालय तक का पैसा भाजपा सरकार खा गई. 13 लाख शौचालय नहीं बना. 1500 करोड़ का घोटाला किया. इसकी जांच ईडी और आईटी नहीं कर रही. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
'यह छ्त्तीसगढ़ की अस्मिता बचाने की है लड़ाई':सीएम बघेल ने कहा कि, "किसानों के खाते में सीधा लाभ जा रहा है. हम इस साल 2650 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदेंगे. सरकार का खजाना छत्तीसगढ़ की जनता के लिए है. आवास के लिए भाजपा ने हल्ला मचाया तो हमने सर्वे कराया. आज से आवास योजना चालू नहीं है, राजीव गांधी जी के समय से है. मांग के बाद भी जनगणना नहीं कराए तो हमने सामाजिक आर्थिक जनगणना कराया. एसईसीएल की खदान अडानी को दे दिया गया. बैलाडीला की खदान भी अडानी को दी गई. यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई है."